मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनापाठकों की पाती : भाजपा के पूर्व सांसद ने खोली लद्दाख की...

पाठकों की पाती : भाजपा के पूर्व सांसद ने खोली लद्दाख की पोल 

हाल ही में जी-२० सम्मेलन संपन्न हुआ, जिसको लेकर भाजपा और मोदी सरकार ने देश को नंबर वन या विश्व गुरु कहकर स्वयं घोषणा कर दी। उस वक्त ‘दोपहर का सामना’ अखबार में यह सवाल उठाया गया था कि विश्व गुरु हो तो चीन द्वारा कब्जा की गई जमीन को क्यों नहीं छुड़ा पाए? उस पर क्यों नहीं आवाज उठाते? अब भी ‘दोपहर का सामना’ ने मुख्य पृष्ठ पर एक खबर प्रकाशित की है, जिसमें लिखा है कि मोदी सरकार के पूर्व सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने एक राज की बात सामने लाई है। स्वामी का कहना है कि ४,०६४ वर्ग किलोमीटर जमीन हड़पी गई है, लेकिन इस चीनी घुसपैठ पर सरकार कुछ नहीं कर पा रही है। भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी का कहना है कि इस मामले में अब मोदी सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे। स्वामी ने यह बात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के माध्यम से कही। उस पर कई प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं, कोई उनका समर्थन कर रहा है तो कोई उनके पैâसले की निंदा कर रहा है, लेकिन कुल मिलाकर मोदी सरकार की पोल-खोल नजर आ गई है।
– सूरज राठौड़, मालाड

ट्रैफिक से मुंबईकरों को कब मिलेगी निजात?
‘दोपहर का सामना’ में छपी एक खबर के अनुसार, मुंबईकरों को १० महीने तक ट्रैफिक की मार झेलनी पड़ सकती है। मुंबई यातायात पुलिस ने मुंबई-अमदाबाद-हाई स्पीड रेलवे परियोजना के अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन के निर्माण के लिए बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) क्षेत्र में कुछ सड़कों पर वाहन यात्रा पर प्रतिबंध लगाया है। यातायात पुलिस विभाग अगले १० महीनों के लिए बीकेसी के आसपास दो सड़कों को बंद कर दिया है और मोटर चालकों को वैकल्पिक सड़कों का उपयोग करने के लिए कहा है। इससे अब वहां पर ट्रैफिक जाम की स्थिति होनेवाली है। बताया गया कि यह जाम १० महीने तक रह सकता है। पहले से ही ट्रैफिक की मार झेल रहे मुंबईकरों को यह अतिरिक्त ट्रैफिक भार झेलना पड़ेगा। मेरी प्रशासन से गुजारिश है कि कुछ पर्यायी व्यवस्था कर इस जाम को वैâसे कम किया जाए, इसके बारे में इंतजाम करें।
– रोहित मनचंदा, सांताक्रुज

अन्य समाचार