मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनापाठकों की पाती :  एनसीपी प्रमुख शरद पवार की फडणवीस को सलाह

पाठकों की पाती :  एनसीपी प्रमुख शरद पवार की फडणवीस को सलाह

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर टिप्पणी की थी। जिस पर पवार ने फडणवीस को खरी-खोटी सुनाई है। ‘दोपहर का सामना’ ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया है। खबर के मुताबिक, पवार ने फडणवीस को यहां-वहां की बातों से बेहतर कानून-व्यवस्था पर ध्यान देने की नसीहत दी है। पुणे में आयोजित प्रेस कॉन्प्रâेंस में शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे से गायब हुई २,४५८ लड़कियों और १४ जिलों की ४,४३४ लापता लड़कियों के बारे में चिंता करने के बदले बाकी बातों पर ध्यान देने का काम फडणवीस कर रहे हैं। साथ ही राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को बेहतर करने की सलाह भी पवार ने फडणवीस को दी है। मैं भी इस बात से सहमत हूं कि पवार ने फडणवीस की जो खिंचाई की है वह जरूरी है।
– ध्रुव उपाध्याय, गोरेगांव

लोकल में महिला यात्रियों की सुरक्षा पर सवालिया निशान
लोकल ट्रेनों में महिला यात्रियों की सुरक्षा के मामले में सरकार फेलियर साबित हो रही है। ‘दोपहर का सामना’ ने लोकल में फिर ‘गंदी बात’ का जिक्र करते हुए लिखा है कि मुंबई की लाइफ लाइन कही जानेवाली लोकल ट्रेन में महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। लेकिन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। मस्जिद बंदर स्टेशन पर हुई घटना के बाद चर्नी रोड की इस घटना ने रेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। अब सवाल उठने लगा है कि मुंबई जैसे शहर में यह स्थिति है तो अन्य जगह रेलयात्री कितने सुरक्षित होंगे? अब भी समय है प्रशासन को अपनी व्यवस्था में सुधार लाने का अन्यथा जनता एक दिन इसका जवाब देगी।
– गौरव सक्सेना, मरीन लाइंस

अन्य समाचार

पहला कदम