मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनापाठकों की पाती : पीएम केयर फंड की जांच हो

पाठकों की पाती : पीएम केयर फंड की जांच हो

पीएम केयर फंड की जांच हो
कोरोना काल में जिस तरह से महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री व शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने काम किया उसकी सराहना सभी ने की। महाराष्ट्र के मुंबई स्थित धारावी को रोल मॉडल मान कर कोविड के खिलाफ काम कर रही विश्व की संस्थाओं ने अपने-अपने क्षेत्र में काम किया और कोविड महामारी पर नियंत्रण पाया। इसी वजह से भाजपा के नेताओं के पेट में दर्द उठ रहा था और उद्धव ठाकरे और उनकी सरकार को बदनाम व परेशान करने का काम शुरू किया गया था। `दोपहर का सामना’ ने इसी को प्रथम पृष्ठ की खबर के रूप में सभी के सामने पेश किया है। खबर के अनुसार, शिवसेना पक्षप्रमुख ने सीधे भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार को चुनौती दी है कि यदि जांच करनी ही है तो सभी मनपा और पीएम केयर फंड की जांच करो। केवल आलोचना से कुछ नहीं होगा, क्योंकि कोविड काल में उद्धव सरकार लोगों की जाने बचाने में अत्यधिक सक्रिय और व्यस्त थी। लोगों के हित में काम कर रही थी। इसलिए भाजपा के आरोपों में दम नहीं है।
-मुकुंद जोशी, मझगांव

२०२४ में भाजपा की हार तय
जम्मू-कश्मीर के पूर्व भाजपाई गवर्नर सत्यपाल मलिक ने ट्वीट करके कहा है कि विपक्षी नेताओं को ईडी और सीबीआई से घबराने की कोई जरूरत नहीं, क्योंकि लोकसभा चुनाव २०२४ में भाजपा की हार तय है। इस संबंध में २५ जून को `दोपहर का सामना’ में छपी खबर बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह ऐसा दौर है जहां एक ओर देश भर की प्रमुख विपक्षी पार्टियां भाजपा सरकार के खिलाफ लामबंद हो रही हैं, तो वहीं भाजपा की मोदी सरकार विपक्षी नेताओं पर दबाव बनाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। सत्यपाल मलिक के इस सत्य से सभी भाजपा नेता भी सहमत हो चुके हैं। -रोशन त्रिपाठी, अंधेरी

अन्य समाचार