मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनापाठकों की पाती: बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने की जरूरत है

पाठकों की पाती: बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने की जरूरत है

बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने की जरूरत है
मुंबई में प्रदूषण की समस्या पर ‘प्रजा फाउंडेशन’ की रिपोर्ट चिंता बढ़ाती है। ‘दोपहर का सामना’ ने १७ मई को मुख्य पृष्ठ पर यह खबर लिखकर सभी को आगाह करने का काम किया है। सरकार को इस विषय की गंभीरता पर ध्यान देना चाहिए। विकास के नाम पर मेट्रो और बुलेट ट्रेन के लिए पेड़-पौधों की कटाई हो रही है। हजारों पेड़ काटे गए या काटे जा रहे हैं। सरकार खुद यदि प्रदूषण के लिए जिम्मेदार बने तो यह भविष्य के लिए खतरनाक है।
– मनोरमा सिंह, कांदिवली

प्रधानमंत्री का स्मार्ट सिटी का पांसा 
‘दोपहर का सामना’ में छपी न्यूज से पता चला चला कि एक बार फिर नरेंद्र मोदी ने ८ स्मार्ट सिटी बसाने का एलान किया है। इससे पहले १०० स्मार्ट सिटी का एलान होकर कई वर्ष बीत चुके हैं लेकिन ऐसा कुछ नजर नहीं आया। कर्नाटक में जनता ने बीजेपी को नकार दिया। जनाधार खिसकता देख मोदी ने यह एलान किया है। पहले के वादे अभी पूरे नहीं हुए और अब यह नया एलान। लेकिन अब देश के लोग समझ चुके हैं। ऐसी घोषणा से अब कोई फर्क नहीं पड़नेवाला है।
– गोपाल गुप्ता, मीरा रोड

अन्य समाचार