पिछले कई वर्षों से लोअर परेल के पास स्थित डिलाइल रोड पुल का काम जारी है, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इसी के खिलाफ स्थानीय लोगों ने गुस्सा भी प्रकट किया है। ‘दोपहर का सामना’ ने इसी संदर्भ में प्रथम पृष्ठ पर खबर प्रकाशित की है, जिसमें बताया गया है कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता, युवासेनाप्रमुख और विधायक आदित्य ठाकरे ने इस पुल के निर्माण कार्य में हुए विलंब के लिए मनपा आयुक्त का घेराव किया। उन्होंने मनपा आयुक्त को ४८ घंटे में इस पुल का काम पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि चाहे इसके लिए वहां २४ घंटे काम करना पड़े कीजिए। मेरा भी यही कहना है कि पता नहीं क्यों इस पुल के कार्य को लेकर प्रशासन सुस्ती दिखा रहा है। इसे जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए।
– माधवी यादव, करी रोड
मराठा नेता जरांगे के आगे झुकी सरकार
‘दोपहर का सामना’ में सरकार के झुकने की खबर पढ़कर मजा आया। मराठा आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहे मनोज जरांगे के आगे सरकार को आखिरकार झुकना पड़ा और मुख्यमंत्री शिंदे खुद अनशन स्थल तक पहुंचे और उन्होंने जरांगे का अनशन समाप्त करवाया। पिछले १७ दिनों से अनशन पर बैठे मनोज जरांगे से मिलने के लिए इसी सीएम के पास समय नहीं था। लेकिन जरांगे की जिद और मराठा समाज के प्रति संकल्प के आगे आखिरकार सरकार को झुकना ही पड़ा। अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री अपना किया गया वादा निभाते हैं या नहीं।
– राजू फुलवारिया, प्रभादेवी