आपने नोट बदला है, जनता अब वोट बदलेगी
कुछ दिनों से देशभर में सबसे बड़ा मुद्दा छाया हुआ है २००० रुपए के नोट की वापसी का। आरबीआई की घोषणा के बाद से यही विषय शहर से लेकर गांव तक सबकी जुबान पर है। लोग एक-दूसरे से यही बातें कर रहे हैं कि पहले वाले नोटबंदी से क्या हासिल हो गया, जो अब होनेवाला है। नोटबंदी की वजह से होनेवाली परेशानियों से सबक लेकर लोग डर रहे हैं कि कहीं इस बार भी परेशानी न झेलनी पड़े। बार-बार होनेवाली परेशानियों का गुस्सा अब लोग सरकार पर ही उतारने की सोच रहे हैं। आगामी चुनाव में लोगों का यही गुस्सा देखने को मिलेगा। `दोपहर का सामना’ में २२ मई को प्रकाशित लेख में जनता के इसी गुस्से को बताया गया है। लेख का शीर्षक है- `नोट’ बदल दिया, जनता ने `वोट’ बदल दिया तो? इसमें लेखक ने बताया है कि वर्ष २०१६ में अर्थशास्त्रियों ने आगाह किया था कि नोटबंदी के बाद १००० के बदले जारी २००० रुपए के नोट से कालाधन या भ्रष्टाचार खत्म नहीं होगा। लेकिन इस सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंगती है। सरकार ने `नोट’ बदल दिया अब आनेवाले चुनाव में जनता सरकार ही बदल देगी।
प्रमोद सिंह, वर्ली
बॉलीवुड की नई पीढ़ी को नशे से बचना चाहिए
`दोपहर का सामना’ ने बॉलीवुड और नशे के कनेक्शन पर एक लेख प्रकाशित किया, जो वर्तमान परिवेश में सही है। बताया गया है कि बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे रहे हैं, जिन्हें ड्रग्स सेवन की लत लग गई थी। संजय दत्त हों, ममता कुलकर्णी या फिर मनीषा कोइराला। सभी का नाम कहीं-न-कहीं नशे की लत से जोड़ा जा चुका है। तब से लेकर आज तक फिल्मी सितारों द्वारा नशा करने की खबरें अक्सर सुर्खियों में रही हैं। अब एक बार फिर एक्टर आदित्य सिंह राजपूत की मौत के बाद यह मुद्दा दोबारा चर्चा में है। हालांकि, उनकी मौत की सही वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन उन्होंने मौत से कुछ घंटों पहले इंस्टा पर एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट के मुताबिक, आदित्य अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे हैं, उन्होंने बालकनी की एक फोटो पोस्ट की है, जहां एक टेबल रखी है। उन्होंने स्टोरी को कैप्शन दिया- `संडे फन डे विद बेस्टीज’, वहीं फोटो में एक एंटी ग्लास, एश ट्रे और बार का एक सिंबल देखा जा सकता है। एक्टर की फोटो देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे दोस्तों के साथ खूब एन्जॉय कर रहे हैं। दूर-दूर तक कहीं भी इस बात का अंदेशा नहीं लगाया जा सकता कि एक्टर अगले दिन इस दुनिया को अलविदा कह देंगे। बॉलीवुड की नई पीढ़ी को इस पर गहन विचार कर अपने आपको नशे से दूर रखना चाहिए।
-संतोष उपाध्याय, गोरेगांव