सामना संवाददाता / भायंदर
मीरा-भायंदर में ‘कनेक्ट गीता सोशल मीडिया अवार्ड्स’ समारोह का आयोजन किया गया, जहां १,५०० से ज्यादा प्रतियोगियों में से ३३ विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में यूट्यूबर स्टार उर्मिला निंबालकर भी शामिल हुर्इं। इन्हीं प्रभावशाली लोगों को सम्मानित करने के लिए गीता जैन ने ‘कनेक्ट गीता सोशल मीडिया अवार्ड्स’ का आयोजन किया। गीता जैन ने सोशल मीडिया के इन प्रभावशाली लोगों से बातचीत की और मीरा-भायंदर के विकास के लिए अपने विचार साझा किए। समारोह में उर्मिला निंबालकर ने भी अपनी यात्रा के अनुभव साझा किए और नए प्रभावशाली लोगों को प्रेरित किया। समारोह में उज्जवला सूरज को ‘परफॉर्मर ऑफ द ईयर’ की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। सभी प्रतियोगियों और प्रभावशाली लोगों को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया गया। गीता जैन ने मीरा-भायंदर के १४ प्रमुख सोशल मीडिया प्रभावशाली लोगों को भी सम्मानित किया।
उर्मिला निंबालकर ने सोशल मीडिया और इस माध्यम में करियर बनाने के बारे में चर्चा की और नए प्रभावशाली लोगों को प्रेरित किया। गीता जैन ने इस आयोजन के लिए नागरिकों का धन्यवाद किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि अच्छे उद्देश्य से किया गया काम हमेशा अच्छा होता है। मैंने हमेशा अच्छी और सकारात्मक चीजों को प्रोत्साहित किया है और आगे भी करती रहूंगी। सभी सोशल मीडिया क्रिएटर ने उनका आभार व्यक्त किया और आगे भी ऐसे कार्यक्रम करने को प्रोत्साहित किया। सोशल मीडिया क्रिएटर उर्मिला निंबालकर ने कहा कि डिजिटल मीडिया में सफल होने के लिए निरंतरता टीम वर्क और दर्शकों की समझ बहुत महत्वपूर्ण है। यह केवल सामग्री बनाने का सवाल नहीं है बल्कि यह समझने का भी है कि आपके दर्शक क्या देखना चाहते हैं और उनकी जरूरतों के अनुसार सामग्री तैयार करना। सही रणनीति और लगातार प्रयास से आप अपने दर्शकों को बढ़ा सकते हैं और उनकी अपेक्षाओं को पूरा कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां आप अपनी रचनात्मकता को दिखा सकते हैं और अच्छी सामग्री के माध्यम से वित्तीय लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं।
वहीं सोशल मीडिया क्रिएटर सुचिता साठे ने भी कहा कि कुछ करने का जिद्द और आत्मविश्वास होना जरूरी है। सोशल मीडिया एक ऐसा मंच है जिस पर आप अपने कौशल और क्षमताओं को प्रदर्शित कर सकते हैं। यहां आपकी स्वतंत्रता है कि आप किस विषय पर वीडियो बनाते हैं और किसी भी क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से आप अपने अनुयायियों और दर्शकों के साथ सीधे जुड़ सकते हैं और उनसे संवाद कर सकते हैं। इससे न केवल आपका करियर बढ़ता है, बल्कि आप दूसरों को भी प्रेरित करते हैं।