मुख्यपृष्ठनए समाचारएक्स-रे और एमआरआई की तरह वास्तविकता आएगी सामने ... बिहार में कराई...

एक्स-रे और एमआरआई की तरह वास्तविकता आएगी सामने … बिहार में कराई गई फेक जाति जनगणना!…राहुल गांधी ने नीतीश पर बोला बड़ा हमला

सामना संवाददाता / पटना
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी कल बिहार की राजधानी पटना पहुंचे, जहां उन्होंने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान संविधान की रक्षा के विषय पर आयोजित एक सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान राहुल गांधी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा।
संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में फेक जाति जनगणना कराई गई। उन्होंने कहा कि हम देश में सही तरीके से जाति जनगणना करना चाहते हैं, जाति जनगणना के बगैर देश में सभी वर्ग का विकास नहीं हो सकता है। राहुल ने कहा कि यह जरूरी है कि देश के अंदर जातियों की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जाए, मैंने संसद में प्रधानमंत्री मोदी के सामने कहा कि आपके सामने ही हम जाति जनगणना लोकसभा और राज्यसभा में पास कराकर दिखाएंगे। जाति जनगणना देश के लिए एक्स-रे और एमआरआई जैसा है, जिससे सही मर्ज की दवा मिलेगी। पता चलेगा कि किस सेक्टर में किस वर्ग से कितने लोग हैं। राहुल गांधी का यह दौरा खास है, क्योंकि यह लोकसभा चुनाव २०२४ के बाद बिहार में उनकी पहली यात्रा है और इसी साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं में राहुल गांधी के इस दौरे को लेकर काफी उत्साह है। माना जा रहा है कि यह दौरा बिहार में पार्टी को मजबूती देने और आगामी चुनावों के लिए रणनीति बनाने के लिहाज से अहम होगा।
चारों ओर जाए संविधान की सोच
राहुल गांधी ने कहा कि जब वह इस कार्यक्रम के लिए आ रहे थे तो उन्होंने गंगा नदी की ओर देखा और कहा कि इसका पानी हर जगह पर है। जैसे गंगा का पानी सब जगह जाता है, वैसे ही संविधान की सोच हर व्यक्ति और संस्था के अंदर गंगा के पानी की तरह जाए।

भाजपा के दलित सांसद के पास नहीं है पावर
कांग्रेस नेता ने कहा कि वह चाहते थे कि इसे (संविधान) उठाकर फेंक दूं, मगर हिंदुस्थान की जनता ने कहा इसको सिर पर नहीं रखा तो जनता आपको फेंक देगी फिर मोदी आए, चुनाव बाद इसको मत्था टेका और चले गए। आज के हिंदुस्थान में दलित सांसद के पास पावर नहीं है। मैं मिलता हूं बीजेपी के दलित सांसद से, वह कहते हैं कि हमें पिंजरे में बांधकर यहां वैâद कर रखा है।

राहुल गांधी ने कहा है कि सबसे पहला कदम यह होना चाहिए कि जातीय जनगणना हो। फेक वाली जनगणना नहीं। जातीय जनगणना के आधार पर पॉलिसी बननी चाहिए। मजदूरों को कंपनसेशन नहीं मिलता। जातीय जनगणना से पता चलेगा कि किसकी कितनी आबादी है और कितनी भागीदारी है। बिना जातीय जनगणना विकास की बात नहीं की जा सकती है। चाहे कुछ भी हो जाए कांग्रेस पार्टी इसी लोकसभा में जातीय जनगणना कराएगी।

अन्य समाचार