मुख्यपृष्ठनए समाचारबागियों ने भाजपा का बढ़ाया टेंशन ...दो बार के सांसद रहे भाजपाई...

बागियों ने भाजपा का बढ़ाया टेंशन …दो बार के सांसद रहे भाजपाई निर्दलीय भरेंगे पर्चा

दूसरे दल से आई नेता को टिकट थमाने से नाराज
सामना संवाददाता / मुंबई
लोकसभा चुनाव में टिकट की आस लगाए भाजपाइयों को टिकट मिलने के बजाय भाजपा के अन्य सहयोगी दलों की झोली में जाने से कई सीटों पर भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं की नाराजगी सामने आ रही है। कई सीटों पर खुलकर बगावत जारी है, जिसके चलते भाजपा का टेंशन बढ़ गया है। इसका ताजा उदाहरण नासिक से सटे हुए दिंडोरी लोकसभा क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। दिंडोरी में अब महायुति की टेंशन भी बढ़ने वाली है। दिंडोरी की भाजपा प्रत्याशी डॉ. भारती पवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है, लेकिन इसके साथ ही दिंडोरी से पूर्व भाजपा सांसद हरिश्चंद्र चव्हाण बगावत करने जा रहे हैं।
कुछ दिन पहले पूर्व सीपीआई (एम) विधायक जेपी गावित ने बगावत कर दिंडोरी लोकसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी दाखिल की थी, लेकिन अब महायुति की टेंशन बढ़ी है। भाजपा के पूर्व सांसद हरिश्चंद्र चव्हाण बागी होने जा रहे हैं, ऐसे में महायुति की प्रत्यासी डॉ. भारती पवार के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरिश्चंद्र चव्हाण भी पर्चा दाखिल करेंगे। वे अपने समर्थकों की मौजूदगी में जोरदार शक्ति प्रदर्शन के साथ अपनी उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल करेंगे। स्पष्ट हो चुका है कि हरिश्चंद्र चव्हाण बगावत करेंगे। हरिश्चंद्र चव्हाण ने भारती पवार की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई है। पिछले हफ्ते ही भाजपा के युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने भी पवार की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

अन्य समाचार