मुख्यपृष्ठग्लैमरपुनर्जन्म और तृप्ति?

पुनर्जन्म और तृप्ति?

शो ‘कयामत से कयामत तक’ में पूर्णिमा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस तृप्ति मिश्रा ने पुनर्जन्म की अवधारणा में अपना विश्वास व्यक्त करते हुए टाइटल के पीछे के गहरे अर्थ को समझाया। तृप्ति का कहना है कि स्टोरी और टाइटल दोनों ही बेहद गहरे अर्थ रखते हैं। उन्होंने कहा कि यह शो बाकी सभी चीजों से बहुत अलग है, जो आज दिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘हमारे शो के टाइटल का अर्थ बेहद गहरा है। सच कहूं तो यह एक अनोखी कहानी है और मैं पुनर्जन्म में विश्वास करती हूं। यह मेरे लिए बहुत रोमांचक है और मैं इस पॉइंट से सहमत हूं। जिस चीज पर आप विश्वास करते हैं, उस पर काम करने और जिस चीज पर आप विश्वास नहीं करते, उस पर काम करने में अंतर होता है।’ डबल रोल करने को लेकर तृप्ति ने कहा, ‘मेरे लिए सबसे दिलचस्प बात यह थी कि मैं दो विपरीत किरदार निभा रही हूं, जो बहुत सख्त और बहुत शांत है, फिर भी बहुत मजबूत, बहुत स्वतंत्र, निडर और शक्तिशाली है। मुझे पूर्णिमा का रवैया पसंद आया।’

अन्य समाचार