मुख्यपृष्ठग्लैमरसंभव है सुलह!

संभव है सुलह!

अपनों से जुदा होना किसी के लिए भी आसान नहीं होता। ए.आर. रहमान और सायरा के तलाक की खबर सुन फैंस को यकीन नहीं हुआ था। खैर, एक बातचीत में जब सायरा की वकील वंदना शाह से पूछा गया कि तलाक के बाद बच्चों की कस्टडी किसे मिलेगी? इस पर उन्होंने कहा कि बच्चे एडल्ट हैं और वे खुद तय कर सकते हैं कि उन्हें किसके साथ रहना है। बातचीत में वंदना ने यह भी बताया कि ऐसा नहीं है कि दोनों के बीच सुलह मुमकिन नहीं है। मैं आशावादी हूं और हमेशा प्यार और रोमांस के बारे में बात करती हूं। दोनों लंबे वक्त शादी के रिश्ते में थे और इस निर्णय पर पहुंचने में बहुत विचार किया गया है, लेकिन मैंने कहीं भी नहीं कहा कि सुलह संभव नहीं है।

अन्य समाचार