मुख्यपृष्ठखेलरिकॉर्डधारी राहुल! ...आईपीएल में सबसे तेज ४,००० रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

रिकॉर्डधारी राहुल! …आईपीएल में सबसे तेज ४,००० रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

आईपीएल २०२३ का २१वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। मैच में केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करके रिकॉर्डधारी राहुल बन गए। केएल राहुल पंजाब किंग्स के खिलाफ ३० रन बनाते ही आईपीएल में अपने ४,००० रन पूरे कर लिए। वे आईपीएल में सबसे तेज ४,००० रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने आईपीएल की १०५ पारियों में ये रिकॉर्ड बनाया है, वहीं क्रिस गेल ने ११२ पारियां, डेविड वॉर्नर ने ११४ पारियां और विराट कोहली ने १२८ पारियों में आईपीएल में ४,००० रन का आंकड़ा छुआ था।
बता दें कि केएल राहुल लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। केएल राहुल ने कल के मैच में ५६ गेंदों में ७४ रनों की पारी खेली, जिसमें ८ चौके और १ छक्का शामिल है। आईपीएल २०२३ में उनका ये पहला अर्धशतक है। इसी पारी के बाद वे फॉर्म में लौट आए हैं। बता दें कि केएल राहुल साल २०१३ से ही आईपीएल में भाग ले रहे हैं। उन्होंने आईपीएल के ११४ मैचों में ४,००५ रन बनाए हैं, जिसमें ४ लंबे शतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने ३१ अर्धशतक भी लगाए हैं, उनका स्ट्राइक रेट १३५.०४ रहा है।

अन्य समाचार