अभिनेत्री अनन्या पांडे का करियर फिलहाल सामान्य रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। हालांकि, उनकी फिल्में वैसे कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं। वे सोशल मीडिया पर खासा सक्रिय रहती हैं और कहना न होगा कि वे अपनी फिल्मों की बजाय पार्टी व सोशल एक्टिविटी के कारण ज्यादा चर्चा में रहती हैं। खैर, हाल ही में पांडे ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह जब भी कोई स्क्रिप्ट पढ़ती हैं तो उनके दिमाग में ‘रेड फ्लैग’ चलता रहता है और वह डायलॉग पढ़ते समय सोचती हैं कि यह सही है या नहीं। उन्होंने फिल्म ‘लाइगर’ का उदाहरण देते हुए कहा, ‘फिल्म की स्क्रिप्ट में बहुत सारी ऐसी चीजें थीं, जो सही नहीं थीं।’