सामना संवाददाता / डोंबिवली
आगामी विधानसभा चुनाव कार्य के लिए स्कूल शिक्षकों को उपलब्ध कराने से इनकार करके राजस्व अधिकारियों द्वारा कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में डोंबिवली एमआईडीसी में सिस्टर निवेदिता स्कूल प्रशासन के खिलाफ मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम १९५१ की धारा १३४ के तहत दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, राजस्व विभाग के डोंबिवली एमआईडीसी क्षेत्र के तलाठी लक्ष्मण नाना शिंदे ने इस मामले में उपविभागीय अधिकारी विश्वास गुजर, तहसीलदार सचिन शेजाल के आदेश पर सिस्टर निवेदिता स्कूल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सूत्रों के अनुसार, २३ फरवरी २०२४ से ५ सितंबर २०२४ के बीच ऐसा हुआ था। शिकायतकर्ता तलाठी लक्ष्मण शिंदे ने कहा कि डोंबिवली, एमआईडीसी, २७ गांव क्षेत्र के ४९ स्कूलों ने राजस्व विभाग को सूचित किया कि वे चुनाव कार्य के लिए शिक्षक उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं। चुनाव कार्य के लिए उक्त स्कूल ने कर्मचारी उपलब्ध कराने से इनकार कर दिया। इसलिए यह अपराध दर्ज किया गया है। हालांकि, सिस्टर निवेदिता स्कूल ने एक पत्र में कहा कि उन्हें पुराने सरकारी आदेश के आधार पर चुनाव कार्य के लिए कर्मचारियों के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है।