मुख्यपृष्ठसमाचारआचार संहिता के संबंध में आयुक्त की अध्यक्षता में मनपा मुख्यालय पर...

आचार संहिता के संबंध में आयुक्त की अध्यक्षता में मनपा मुख्यालय पर बैठक संपन्न

राधेश्याम सिंह / विरार

पालघर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की आचार संहिता के संबंध में आयुक्त की अध्यक्षता में नोडल अधिकारी (मुख्य) वसई-विरार मनपा मुख्यालय पर बैठक संपन्न हुई। उक्त बैठक में अपर आयुक्त (उत्तर/दक्षिण), मुख्य लेखा एवं वित्त अधिकारी, सभी नोडल अधिकारी, उपायुक्त, प्र.सहायक आयुक्त, सहायक आयुक्त, कार्यकारी अभियंता, विभागाध्यक्ष एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। मनपा ने बताया कि आयुक्त ने 22-पालघर लोकसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के कार्यान्वयन के साथ-साथ मतदान केंद्र को अच्छी तरह से सुसज्जित रखने के संबंध में कई निर्देश दिए। फिलहाल, हम चुनाव के चरण में हैं और नामांकन पत्रों की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चूंकि उसके बाद बड़े पैमाने पर प्रचार शुरू हो जाएगा। ऐसे में होर्डिंग, बैनर को लेकर तरह-तरह की शिकायतें बड़े पैमाने पर मिलेंगी। आयुक्त ने इन शिकायतों के समय पर निराकरण के लिए उठाए जाने वाले कदमों के संबंध में मार्गदर्शन दिया। इसी प्रकार चुनाव के दौरान होर्डिंग्स, बैनर, विज्ञापन लगाने के साथ-साथ मैदान में सभा करने की अनुमति देने, एफएसटी/एसएसटी टीमों के माध्यम से कार्रवाई करने, आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के संबंध में की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में भी चर्चा की गई। अवैध रूप से होर्डिंग, बैनर लगाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की प्रक्रिया तथा चुनाव के संबंध में की गयी कार्रवाई से समय-समय पर चुनाव आयोग एवं अन्य संबंधित विभागों को अवगत कराना। आयुक्त ने विभिन्न विषयों पर चर्चा कर उपस्थित अधिकारियों को मार्गदर्शन एवं निर्देश भी दिए। साथ ही मुख्य रूप से अधिकारी दो दिनों में सभी मतदान केंद्रों का दौरा करें और वहां छोटी-मोटी मरम्मत कराएं, जांच करें कि मतदान केंद्रों पर पीने का पानी, टेबल, कुर्सियां, मंडप, रोशनी, पंखे, रैंप, शौचालय आदि हैं या नहीं और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करें। आयुक्त ने निर्देश दिया कि मतदान के दिन मतदान केंद्र पर मेडिकल टीम, व्हीलचेयर, नर्सरी, मतदानकर्मियों के भोजन आदि की व्यवस्था की जाए तथा सभी मतदान केंद्रों को सुसज्जित किया जाए। इस अवसर पर आयुक्त ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चुनाव आचार संहिता के अनुरूप दिये गये निर्देशों को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए।

अन्य समाचार