मुख्यपृष्ठग्लैमररिजेक्ट पर रिजेक्ट!

रिजेक्ट पर रिजेक्ट!

कहते हैं सोना जितना अधिक तपता है उतना ही अधिक वो चमकता भी है। कुछ इसी तरह का अनुभव एक्ट्रेस विद्या बालन के साथ रहा है। आज भले ही बॉलीवुड में विद्या अपने किरदारों से अपनी धाक जमा चुकी हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब एक्ट्रेस को कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। इतना ही नहीं, रिजेक्शन के साथ-साथ उन्हें मनहूस तक कहा गया। लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आज वे इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में विद्या ने अपना दर्द बयां किया। उन्होंने कहा कि हर दिन मिलनेवाले रिजेक्शन से वे इतना परेशान हो गई थीं कि घर जाकर रोज रात को रोती थीं। एक्ट्रेस की जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया जब उनका वजन तेजी से बढ़ने लगा था। अपने बढ़ते वजन की वजह से वह बॉडी शेमिंग की भी शिकार हुई थीं। लेकिन आज अपने बढ़े हुए वजन के बावजूद विद्या का शुमार इंडस्ट्री की टॉप मोस्ट हीरोइनों में होता है।

अन्य समाचार