चार लाख रुपए धोखे से निकाला, मकान का भी कराया नामांतरण
शाहगंज जौनपुर। नगर के पश्चिमी कौड़िया मोहल्ले में एक अनाथ युवती का उसके रिश्तेदार द्वारा यौन उत्पीड़न और संपत्ति हड़पने का मामला सामने आया है। युवती का आरोप है कि उसके रिश्तेदार ने धोखे से उसका मकान अपनी पत्नी के नाम करा लिया और उसकी शादी के लिए बैंक में रखे गए चार लाख रुपए भी हड़प लिए। युवती ने कोतवाली में तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।
पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक पीड़िता ने पश्चिमी कौड़िया मोहल्ले की निवासी है। जनवरी २०२२ में मां की मौत के बाद तेलियाना मोहल्ला निवासी एक रिश्तेदार ने शादी के लिए अनुदान पास कराने के नाम पर धोखे से उसके मकान का अपनी पत्नी के नाम बैनामा करा लिया। बदले में एक रुपया भी नहीं दिया। कुछ समय बाद नगर पालिका में उक्त मकान का नामांतरण भी हो गया। युवती का आरोप है कि नामांतरण के बाद उसे बंधक बना लिया गया और आरोपी ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म भी किया। युवती ने आरोपी की पत्नी से शिकायत की, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा।
आरोप है कि कुछ प्रभावशाली लोगों के साथ मिलकर रिश्तेदार ने युवती की मां द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में रखे गए चार लाख रुपए भी हड़प लिए। साथ ही घर में रखे जेवर, कपड़ा, टीवी, फ्रीज और अन्य कीमती सामान भी ले लिया। पीड़िता का आरोप है कि इंसाफ के लिए कोशिश करने पर उसे और उसकी मदद करने वाले लोगों को धमकियां मिल रही हैं। पीड़िता ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।