मुख्यपृष्ठनए समाचार गंगा सप्तमी पर हुए धार्मिक अनुष्ठान, श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

 गंगा सप्तमी पर हुए धार्मिक अनुष्ठान, श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

उमेश गुप्ता/वाराणसी। धर्म की नगरी काशी में गंगा सप्तमी के अवसर पर जहां लोगों ने सुबह मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई , वही नित्य संध्या होने वाली मां गंगा की विशेष आरती कर मां गंगा की आराधना की। वाराणसी के अस्सी घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती गंगा सप्तमी के अवसर पर विशेष रही। इस दौरान मां गंगा की पूजन के साथ ही अस्सी घाट पर लगी मां गंगा के प्रतिमा की विशेष पूजा की गई। वही सात अर्चकों के द्वारा मां गंगा की भव्य आरती किया गया।

इस मौके पर हजारों की संख्या में जुटे श्रद्धालु मां गंगा की आराधना करते हुए दिखे। मां गंगा की हुई विशेष आरती के दौरान जय मां गंगा सेवा समिति के द्वारा मां गंगा की विशेष भोग लगाया गया। बता दें कि गंगा सप्तमी के दिन मां गंगा का देव लोक से पृथ्वी लोक पर आगमन हुआ था। कथा के अनुसार भगवान श्री राम के वंशज राजा भागीरथ अपने पूर्वजों की मुक्ति के लिए कड़ी तपस्या कर मां गंगा को पृथ्वी लोक पर लाया था। कहा जाता है कि गंगा सप्तमी के दिन मा गंगा में आस्था की डुबकी लगाने से लोगों के सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है।

अन्य समाचार