मुख्यपृष्ठसमाचार'हिंदुत्व' का स्टेटस रखने से मजहबी छात्रों ने हिंदू सहपाठी को पीटा,...

‘हिंदुत्व’ का स्टेटस रखने से मजहबी छात्रों ने हिंदू सहपाठी को पीटा, धमकाया

•’माफी’ मंगवा वायरल किया वीडियो

* अवध के छात्रों में पनप रहा मजहबी ‘कट्टरवाद’!
सोशल मीडिया पर गठित ‘टीम लंबरदार ग्रुप’ की ‘दबंगई’ सामने आई
•केस दर्ज कर आरोपियों को तलाश रही पुलिस

विक्रम सिंह/सुल्तानपुर
यूपी के अयोध्या परिक्षेत्र के सुल्तानपुर जिले से आ रही ये खबर चौंकाने वाली है ! यहां हाईस्कूल-इंटरमीडिएट में पढ़ने वाले छात्रों में ‘मजहबी जुनून’ चढ़ने लगा है। शहर के ही एक इंटर काॅलेज के किशोर छात्रों ने बंगलादेशी जिहादी अंदाज में ‘टीम लंबरदार ग्रुप’ बना डाला है। जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम आदि पर एक्टिव है। जिसके जरिये वे एक दूसरे को कट्टरपंथी मजहबी संदेश प्रसारित करने के साथ उनसे सहमत न रहने वालों को खुल्लमखुल्ला धमका भी रहे हैं।

बता दें कि  कूरेभार थानांतर्गत तिवारीपुर गांव निवासी अंकित तिवारी शहर के एमजीएस इंटरमीडिएट कॉलेज में ११वीं का छात्र है। उनकी मां ममता तिवारी की सुल्तानपुर कोतवाली में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, बेटे अंकित ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हिंदू धर्म संबंधित भगवान श्रीराम का ‘स्टेटस’ लगाया था। जिससे ‘टीम लंबरदार १३३३’ ग्रुप संचालित करने वाले उसके बेटे के सहपाठी शाहिद कुरैशी, अयान अहमद और हसनैन लंबरदार आदि अआज बबूला हो उठे। उसे पहले तो स्कूल जाते वक्त सबने मिलकर पीटा। इसके बाद 30 सितंबर को फिर कॉलेज में ही अनस और सूजल भारती ने उसे पीट दिया। यही नहीं जबरदस्ती माफी मांगने का वीडियो बनाकर इंस्टा आईडी (मिस्टर लंबरदार १३३३) पर अपलोड कर दिया। धमकाया आगे फिर गुस्ताखी करोगे तो हश्र का अंदाज़ा लगा लो!

वीडियो वायरल होने के बाद बुरी तरह दहशत में आ गए पीड़ित छात्र ने घर में माता-पिता को सारी बात बताई। इधर वीडियो वायरल होते ही उसे अनजाने लोगों के जरिये भी धमकाया जाने लगा। जिसपर शहर कोतवाल ने आरोपियों को नामजद करते हुए केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार कॉलेज के ऐसे कमरे में अंकित से माफी मंगवाई गई, जहां सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। टीम १३३३ कट्टर मजहबी छात्रों का एक ग्रुप है, जो गैर मुस्लिम छात्रों को अक्सर प्रताड़ित करता है। सभी आरोपी सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और वैमनस्य फैला रहे हैं। शहर कोतवाल नारदमुनि सिंह का कहना है कि प्रकरण गंभीर है, हम इसे मॉनिटर कर रहे हैं। ठोस कार्रवाई की जाएगी।

अन्य समाचार