मुख्यपृष्ठनए समाचारआचार संहिता से पहले हटाएं विज्ञापन ...रोहित पवार की सरकार को चेतावनी

आचार संहिता से पहले हटाएं विज्ञापन …रोहित पवार की सरकार को चेतावनी

सामना संवाददाता / मुंबई
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विधायक रोहित पवार ने राज्य सरकार से जल्द से जल्द राज्य सेवा परीक्षा आयोजित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से अनुरोध करना चाहते हैं कि हर साल लाखों युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। उनके माता-पिता उन्हें पढ़ाई, परीक्षा की तैयारी के लिए मुंबई, पुणे, छत्रपति संभाजीनगर जैसे शहरों में भेजते हैं। ये युवा वहां रहना बर्दाश्त नहीं कर सकते। हालांकि, उनके माता-पिता उनकी शिक्षा का सारा खर्च वहन करके उनकी व्यवस्था करते हैं। इन छात्र और छात्राओं की एक ही मांग है कि परीक्षाएं समय पर आयोजित की जाएं क्योंकि अब ऑब्जेक्टिव टाइप पैटर्न बंद कर दिया गया है। इन युवा और युवतियों ने अब तक इसी तरह से परीक्षा की तैयारी की है। वे परीक्षाएं अब समय पर होनी चाहिए, वर्ना सड़क पर उतरने की चेतावनी रोहित पवार ने सरकार को दी है।
महाराष्ट्र सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं ने सरकार से परीक्षा जल्द कराने की मांग की है। इसलिए मैं इस सरकार से कहना चाहता हूं कि अब जो उनके हाथ में है वह करें। २०२५ के बारे में बाद में बात करेंगे। क्योंकि तब हम (महाविकास आघाडी) सत्ता में होंगे और हम इन बच्चों के भविष्य के बारे में सोच पाएंगे। सरकार ने उन्हें २०२४ का वादा दिया है, उन्हें इसे पूरा करना चाहिए। सभी विभागीय परीक्षाएं यथाशीघ्र आयोजित की जाएं।
इस संबंध में पवार ने एक्स पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि चूंकि भारत की राज्य सेवा परीक्षा बहुविकल्पीय पद्धति की अंतिम परीक्षा है, इसलिए सभी पदों के लिए एक बड़ा विज्ञापन निकाला जाना चाहिए।

अन्य समाचार