मुख्यपृष्ठग्लैमरशालीनता से दिया जवाब

शालीनता से दिया जवाब

इंडस्ट्री के फिट एक्टर्स में से एक वरुण धवन ने एक इंटरव्यू में खाली पेट ब्लैक कॉफी को सेहत के लिए नुकसानदेह क्या बताया एक न्यूट्रिशनिस्ट ने उनकी क्लास लगा दी। इंटरव्यू में वरुण ने कहा था कि ब्लैक कॉफी डाइजेशन के लिए जहर समान है और इसकी वजह से उन्हें पाचन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह जरूरी नहीं कि ब्लैक कॉफी ने उनको नुकसान पहुंचाया तो ऐसा सभी के साथ हो। एक ही चीज सभी के लिए समान रूप से काम नहीं करती, जिन लोगों को इसे खाली पेट पीने से दिक्कत नहीं है, वे इसका आनंद ले सकते हैं। खैर, वरुण के कमेंट पर एक न्यूट्रिशनिस्ट ने कमेंट करते हुए कहा, ‘मैं १५ साल से उठते ही ब्लैक कॉफी पी रहा हूं। कोई समस्या नहीं हुई।’ वरुण ने इसका शालीनता से जवाब देते हुए लिखा, ‘आपको इससे कोई परेशानी नहीं हुई तो मैं इस बात से खुश हूं। मैंने इंटरव्यू में आगे कहा था कि ये हर किसी को नुकसान नहीं पहुंचाती है, लेकिन मुझे खुशी है कि आप मेरा उदाहरण देते हुए दूसरों को समझा पाए। अगर आप मुझे भी कुछ टिप्स दे सकें तो मुझे बहुत खुशी होगी।’

अन्य समाचार