बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में बिना खाता खोले आउट होने के कारण शुभगन गिल की तुलना बाबर आजम से करते हुए सोशल मीडिया पर पैंâस ने जहां उन्हें काफी ट्रोल किया था, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने मोर्चा संभालते हुए हाफ सेंचुरी जड़ दी। वह ३९ रनों पर थे तो मेहदी हसन मिराज को एक ही ओवर में दो छक्के उड़ाते हुए हाफ सेंचुरी पूरी की तो गेंदबाज हैरान खड़ा था। इसके बाद गिल रुके नहीं। उन्होंने ऋषभ पंत के शतक बनाकर आउट होने के कुछ ही देर बार टेस्ट करियर का ५वां शतक पूरा किया, जबकि लगातार दूसरा टेस्ट शतक है। दरअसल, २९वें ओवर तक शुभमन गिल ३९ रन पर थे। दिन का खेल शुरू होने से अब तक उनके बल्ले से कोई बाउंड्री नहीं आई थी। मिराज भी उन्हें हल्के में ले रहे थे। तभी ओवर की दूसरी गेंद पर गिल ने पैरों का इस्तेमाल किया और गेंद को वाइड लॉन्ग ऑन पर हवा में टांग दिया। गेंद बिलकुल रॉकेट की रफ्तार से बाउंड्री से बाहर जा गिरी। गिल ने ५वीं गेंद को इसी अंदाज में फिर वाइड लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ दिया। गिल ने आखिरी गेंद पर २ रन लिए। इस तरह एक ओवर में कुल १४ रन बनाए और अपनी हाफ सेंचुरी ७९ गेंदों में पूरी की। यह लगातार चौथा टेस्ट मैच है, जब गिल ने दूसरी पारी में ५० या उससे अधिक रनों का स्कोर किया।