मुख्यपृष्ठसमाचारसुल्तानपुर के राणाप्रताप काॅलेज में साइबर सुरक्षा पर होगा अनुसंधान

सुल्तानपुर के राणाप्रताप काॅलेज में साइबर सुरक्षा पर होगा अनुसंधान

 बनाए जाएंगे साइबरपीस क्लब

विक्रम सिंह/सुल्तानपुर

साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था साइबरपीस क्राप्स पहल और राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बीच साइबर सुरक्षा पर अनुसंधान और जागरुकता आदि कार्यक्रम संचालित करने के लिए एम ओ यू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि यह समझौता साइबर सुरक्षा जागरूकता, ज्ञान के आदान प्रदान व साइबर शांति पहल में विद्यार्थियों और शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए किया गया है।

साइबर पीस कोर पहल की प्रमुख प्रीति सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष वैश्विक साइबर सुरक्षा परिदृश्य, प्रशिक्षण, अनुसंधान और सामुदायिक सहभागिता से संबंधित आपसी हित के क्षेत्रों में सहयोग करने पर सहमत हैं। इसके तहत साइबर सुरक्षा से संबंधित सेमिनार, कार्यशालाएं , जागरूकता अभियान और प्रशिक्षण कार्यक्रम आदि आयोजित किए जाएंगे। प्राचार्य ने कहा कि दोनों पक्ष एक दूसरे की बौद्धिक सम्पदा को सुरक्षित रखने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर प्रयास करेंगे। इसके अतिरिक्त साइबर पीस क्लब की स्थापना करके विद्यार्थियों , शिक्षकों, अधिवक्ताओं और विभिन्न समुदायों के सदस्यों को साइबर की जानकारी दी जायेगी ।

कालेज के मीडिया प्रभारी असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि महाविद्यालय के इस कदम से नैतिक डिजिटल नागरिकता के विकास पर ध्यान केंद्रित होगा। क्षत्रिय शिक्षा समिति अध्यक्ष संजय सिंह, प्रबंधक बालचंद्र सिंह समेत महाविद्यालय परिवार ने इस समझौते पर प्रसन्नता जताई है।

अन्य समाचार