मुख्यपृष्ठखेलअलविदा की वजह नाराजगी तो नहीं!

अलविदा की वजह नाराजगी तो नहीं!

आईपीएल २०१८ में चेन्नई सुपर विंâग्स की जीत में अहम भूमिका निभानेवाले भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव ने अपने गुरु महेंद्र सिंह धोनी की स्टाइल में संन्यास का एलान किया है। केदार जाधव ने तत्काल प्रभाव से खेल के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने आखिरी बार २०२० में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद से वे टीम के बाहर चल रहे हैं। जाधव ने अपने संन्यास की पुष्टि करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और अपने करियर के दौरान सभी समर्थन और प्यार के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद दिया। जाधव ने अपने ट्वीट में लिखा, `मेरे पूरे करियर में आपके प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद। वैसे बता दें कि टी२० विश्वकप २०२४ में इस मेगा इवेंट के लिए सेलेक्टर्स ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। टेस्ट हो या फिर वनडे हर फॉर्मेट में भारतीय सेलेक्टर्स युवा खिलाड़ियों को आजमा रहे हैं। इसी वजह से कई अनुभवी प्लेयर्स के लिए अब टीम इंडिया के दरवाजे लगभग हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं। इस बीच ३ जून को अपने एक्स पर भारतीय टीम के स्टार बैटर केदार जाधव ने रिटायरमेंट का एलान कर दिया है। उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की। ऐसे में केदार जाधव के संन्यास के एलान पर कहा जा रहा है कि संन्यास की वजह कहीं अनदेखी किए जाने की नाराजगी तो नहीं ना…?

अन्य समाचार