सामना संवाददाता / मुंबई
दिवाली जैसे त्योहार के दौरान जहां लोग खुशियों की उम्मीद करते हैं, वहीं इस सुकून के बीच जोगेश्वरी पश्चिम स्थित एसआरए द्वारा बनाई और देखरेख की जा रही ओशिवरा आदर्श बिल्डिंग नं.०१ में लिफ्ट खराब होने से रहिवासियों की समस्याएं और बढ़ गई हैं। पिछले दस दिनों से यहां की दो लिफ्ट में से एक बंद पड़ी है, जिससे निवासियों में भारी रोष है। इस समस्या ने दिवाली के दिन भी लोगों की जीवनशैली पर प्रतिकूल असर डाला है।
लिफ्ट की यह खराबी केवल दिवाली तक सीमित नहीं रही है। नवरात्रि के दौरान भी २५ अक्टूबर से १५ सितंबर तक लगातार लिफ्ट बंद रही, जिसके कारण वृद्ध नागरिक और छोटे बच्चों को कई बार लिफ्ट में फंसने का संकट झेलना पड़ा।
इन घटनाओं से निवासियों में हताशा और निराशा का माहौल बन गया है, जबकि प्रशासन द्वारा इस पर कोई गंभीर कदम नहीं उठाया गया है।
यह समस्या नई नहीं है। अगस्त २०२२ में जब लॉटरी के जरिए निवासियों को घर दिए गए थे और नवंबर-दिसंबर में उन्होंने इनका कब्जा लिया, तब से अब तक लिफ्ट की खराबी की समस्या बार-बार सामने आती रही है। पिछले दो सालों में निवासियों ने सैकड़ों बार लिफ्ट बंद होने की घटनाएं झेली हैं और यह स्थिति अब हर महीने चार-पांच बार हो रही है।
यह स्थिति पिछले कई महीनों से चल रही है। बिल्डिंग में यह परेशानी है कि लोगों २० फ्लोर चढ़ने और उतरने पर मजबूर है। ऐसे में कई मेरे जैसे वरिष्ठ नागरिकों को काफी स्वास्थ और अन्य दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
-रघुनाथ गुरव, रहिवासी
किसी ने किसी वजह से बिल्डिंग की स्थिति दयनीय है। लिफ्ट बंद होने के वजह से सफाई वगैहर भी उचित तरीके से नहीं हो रही है। महिलाओं को २० फ्लोर चढ़ना उतरना मुश्किल हो रहा है। स्थिति बुरे हाल में है लेकिन महीना दर महीना मेंटेनेंस वसूला जा रहा है।
-सविता गायकवाड़, रहिवासी