मुख्यपृष्ठग्लैमरघर में सम्मान जरूरी

घर में सम्मान जरूरी

अपने शोज के जरिए फैंस का दिल जीतनेवाले दिलजीत दोसांझ ने चंडीगढ़ में परफॉर्मेंस के दौरान कहा था कि जब तक लाइव शो के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार नहीं हो जाता, तब तक वह भारत में और कॉन्सर्ट आयोजित नहीं करेंगे। दिलजीत के इस बयान को सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया के बाद हाल ही में मशहूर सिंगर जावेद अली से एक बातचीत में जब भारत में कॉन्सर्ट सेटअप के बारे में उनकी राय पूछी गई तो उन्होंने कहा, ‘हम जहां भी जाते हैं, हमें बहुत प्यार मिलता है। हमारे देश में लोग कलाकारों के साथ बहुत सम्मान से पेश आते हैं। मुझे नहीं लगता कि ऐसा प्यार कहीं और मिलता है।’ उन्होंने कहा, ‘यदि घर में आपका सम्मान किया जाता है तो यही सबसे अधिक मायने रखता है। आप चाहे कहीं भी जाएं, आपको वो खुशी नहीं मिलेगी। मैं अपने देश से प्यार करता हूं।’

अन्य समाचार