मुख्यपृष्ठखेलरिटायर हुई "जर्सी"

रिटायर हुई “जर्सी”

आईपीएल का १६वां सीजन ३१ मार्च से शुरू हो रहा है। उससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु (आरसीबी) ने एक बड़ा फैसला लिया है। आरसीबी ने अपनी टीम की जर्सी नंबर-१७ और ३३३ को हमेशा के लिए रिटायर कर दिया है। यानी अब कोई भी आरसीबी प्लेयर इन दोनों नंबर की जर्सी नहीं पहन पाएगा। ये दोनों जर्सी नंबर आरसीबी के दो लीजेंड बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल से ताल्लुक रखते हैं और इन्हीं दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के सम्मान में Rण्ँ ने इन दोनों जर्सी नंबर को रिटायर करने का फैसला लिया है। एबी डिविलियर्स आरसीबी के लिए १७ नंबर की जर्सी पहनते थे, वहीं क्रिस गेल ३३३ नंबर की जर्सी पहनकर आरसीबी के लिए मैदान में उतरते थे। ये दोनों खिलाड़ी अब आरसीबी को अलविदा कह चुके हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने आरसीबी के लिए ताबड़तोड़ अंदाज में ढेर सारे रन बनाए हैं। इनकी बदौलत टीम ने कई मैच भी जीते हैं। ऐसे में आरसीबी इन दोनों बल्लेबाजों को अपने ‘हाल ऑफ फेम’ में शामिल करने जा रही है और इसीलिए इन दोनों दिग्गजों के सम्मान में इनके जर्सी नंबर भी रिटायर कर दिए जाएंगे। एबी डिविलियर्स ने आरसीबी के लिए ११ आईपीएल सीजन खेले हैं। उन्होंने इस  फ्रेंचाइजी के लिए १५७ मैचों में ४,५२२ रन बनाए हैं। इस दौरान इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने ३७ फिफ्टी और दो सेंचुरी भी बनाई। आरसीबी के लिए उनका बल्लेबाजी औसत ४१.१० और स्ट्राइक रेट १५८.३३ रहा। क्रिस गेल का भी आरसीबी के साथ लंबा नाता रहा। उन्होंने इस प्रâेंचाइजी के लिए सात सीजन में ९१ मैच खेले और ४३.२९ के लाजवाब बल्लेबाजी औसत और १५४.४० के स्ट्राइक रेट से ३,४२० रन बनाए।

अन्य समाचार

हे बेबो!