मोतीलाल चौधरी / कुशीनगर
कुशीनगर के पकड़ियार बाजार स्थित नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के जंगल जगदीशपुर गांव में सोमवार की रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने की लिखित मांग पर पुलिस ने पंचनामा बनवाया और शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार, मदरहवा निवासी बुलेट के पुत्र सोनू (२५) की सोमवार की रात मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक, सोनू सोमवार की शाम को चौराहे पर गया था। वहां से नशा कर घर लौटा और भोजन करने के बाद सोने चला गया। जब घर के लोग उसे उठाने पहुंचे तो वह बिस्तर पर मृत पड़ा हुआ था। युवक की मौत होने से घर में चीख-पुकार मच गई।
बता दें कि रात को ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराए जाने की कागजी कार्रवाई की। परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। पुलिस के काफी समझाने-बुझाने के बाद भी घर के लोग पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए। मंगलवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इस संबंध में एसएचओ अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि युवक नशे का आदी था। परिजन कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते थे। ग्राम प्रधान की मौजूदगी में पंचनामा करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।