फिल्म ‘अमर प्रेम’ में किशोर कुमार का एक गीत था, ‘कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना…!’ ये गीत आज भी उतना ही प्रासंगिक है, जितना पहले। पिछले दिनों आशा भोसले की पोती जनाई भोसले के जन्मदिन कई सितारों के साथ क्रिकेटर मोहम्मद सिराज भी शामिल हुए थे। खैर, जनाई ने अपने बर्थडे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर क्या शेयर की लोगों को बातें बनाने यानी तिल का ताड़ बनाने का मौका मिल गया। जनाई के साथ सिराज को देखने के बाद लोगों के बीच कानाफूसी शुरू हो गई कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब सिराज ने लोगों की आंखों से भ्रम का चश्मा उतारते हुए राज खोल दिया। उन्होंने जनाई के साथ वाली अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरी बहना के जैसी कोई बहना नहीं। बिना इसके कहीं भी मुझे रहना नहीं। जैसा है चांद सितारों में, मेरी बहना है एक हजारों में।’ सिराज की इस पोस्ट को री-शेयर करते हुए जनाई ने भी लिखा, ‘मेरे प्यारे भाई।’ इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों से अब न उगलते बन रहा है और न ही निगलते।