मुख्यपृष्ठनए समाचारदादर मर्डर केस में खुलासा... पीड़ित की लोकप्रियता बनी हत्या की वजह?

दादर मर्डर केस में खुलासा… पीड़ित की लोकप्रियता बनी हत्या की वजह?

सामना संवाददाता / मुंबई
दादर रेलवे स्टेशन पर मूक-बधिर व्यक्ति की हत्या के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। मामले की जांच कर रही पायधुनी पुलिस ने पहले ही पीड़ित की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और अब बेल्जियम में रहनेवाले एक व्यक्ति को भी संदिग्ध बताया है। मूल रूप से पंजाब के रहनेवाले इस व्यक्ति ने वीडियो कॉल के जरिए हत्या होते हुए देखा था घटना के दौरान कुछ जानकारी भी दी थी।
सूत्रों के अनुसार, इस मामले में अब बेल्जियम का कनेक्शन सामने आया है। पुलिस को अरशद की हत्या से जुड़ी एक वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग मिली है, जिसमें एक व्यक्ति इशारे करता हुआ दिखाई दे रहा है। आगे की जांच में वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान जुगलप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जो वर्तमान में बेल्जियम में रहता है और हत्या की योजना बनाने में शामिल था। नतीजतन पुलिस ने अब मामले में उसको संदिग्ध के रूप में तलाश शुरू की है। इस मामले में अब केवल पैसे और प्यार का मुद्दा ही नहीं बल्कि नफरत के कारण भी हत्या किए जाने का खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मूक-बधिर समुदाय का एक ग्रुप है, जहां वे सोशल मीडिया पर वीडियो कॉल के माध्यम से संवाद करते हैं और एक-दूसरे की मदद करते हैं। जांच में पता चला है कि अरशद इस समुदाय में लोकप्रिय था और कई मूक-बधिर महिलाएं उसके संपर्क में थीं, जिससे जुगलप्रीत सिंह ईर्ष्या करता था। पुलिस का मानना है कि अरशद की हत्या एक सुनियोजित साजिश थी। जय छेड़ा पुरानी दुश्मनी का बदला लेना चाहता था, अरशद की पत्नी उससे छुटकारा पाना चाहती थी और जुगलप्रीत उसकी लोकप्रियता से ईर्ष्या करता था। ये मकसद हत्या के पीछे मुख्य कारण प्रतीत होते हैं। हालांकि, वीडियो कॉल में दिखाई देने वाली दूसरी महिला की पहचान नहीं हो पाई है।

अन्य समाचार