मुख्यपृष्ठग्लैमरप्रीति का खुलासा

प्रीति का खुलासा

फिल्म ‘हर दिल जो प्यार करेगा’, ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’, ‘दिल ने जिसे अपना कहा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके प्रीति जिंटा और सलमान खान एक खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं। हाल ही में सलमान खान के जन्मदिन पर प्रीति जिंटा ने एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए सलमान के लिए एक प्यारा मैसेज क्या लिखा एक यूजर ने उनसे सवाल करते हुए पूछ लिया कि क्या उन्होंने कभी सलमान खान को डेट किया है। प्रीति ने सलमान खान के जन्मदिन पर मैसेज में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे सलमान। बस ये कहना चाहती हूं कि मैं तुमसे सबसे ज्यादा प्यार करती हूं। बाकी जब मैं तुमसे बात करूंगी तब बताऊंगी। और हां, हमें साथ में और फोटो क्लिक कराने की जरूरत है वरना मैं पुरानी तस्वीरों को ही शेयर करती रहूंगी।’ खैर, प्रीति के इस पोस्ट पर एक यूजर ने जब उनसे सवाल किया तो उन्होंने इससे साफ इनकार करते हुए लिखा, ‘नहीं बिल्कुल नहीं। वह परिवार की तरह हैं मेरे क्लोज प्रâेंड हैं और मेरे पति के भी वह दोस्त हैं। तो अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो आप गलत हैं।’

अन्य समाचार