आपने वो गाना तो सुना ही होगा कि सोनी और मोनी की है जोड़ी अजीब सजनी अमीर साजन गरीब…अब इन दिनों परिणीति चोपड़ा के पति राघव चड्ढा भी कुछ ऐसा ही गाना गुनगुना रहे हैं। यह बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि खुद राघव के मुंह से निकली है। अब सबको पता है कि अगर परिणीति एक फिल्म अभिनेत्री हैं तो राघव भी कोई कम नहीं हैं। वे राज्य सभा के सांसद हैं और उनकी एक हैसियत है। हाल ही में जब ‘आप’ सांसद राघव चड्ढा की शादी के खर्च पर सवाल उठे तो उन्होंने कहा है कि वह एक अमीर बाप के गरीब बेटे और एक अमीर बीवी के गरीब पति हैं। उन्होंने एक टीवी शो में कहा, ‘शादी दो लोगों के बीच होती है, मैं एक आम आदमी हूं, पर यह (परिणीति) आम नहीं हैं।’ अब राघव की बात समझ में आई न!