मुख्यपृष्ठग्लैमरऋचा ने झलक दिखला दी

ऋचा ने झलक दिखला दी

‘झलक दिखला जा, एक बार आ जा, आ जा, आ जा…’ करीब डेढ़ दशक पहले इस गीत ने काफी धूम मचाई थी। अब ऋचा चड्ढा ने इस गीत की याद एक बार फिर से ताजा कर दी है। असल में ऋचा ने अपनी बच्ची की झलक जो दिखला दी है। दरअसल, अभिनेता अली फजल व उनकी पत्नी ऋचा चड्ढा ने एक-एक संयुक्त पोस्ट में अपनी बेटी की पहली झलक दिखाई है। उन्होंने लिखा, ‘जीवन के सबसे बड़े ‘कोलैब’ की घोषणा करने के लिए एक कंबाइंड पोस्ट कर रहे हैं!! हम वाकई धन्य हैं। हमारी बच्ची हमें बहुत व्यस्त रखती है। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद।’ जाहिर सी बात है अब इस पोस्ट पर दोनों के पैâन अपना प्यार बरसा रहे हैं।

अन्य समाचार