असली वारिस

एक मशहूर कहावत है कि ‘पिता पर पूत, जात पर घोड़ा, ज्यादा नहीं तो थोड़ा-थोड़ा’, जिसका मतलब है कि पिता के गुण और व्यवहार बेटे में जरूर दिखते हैं और यह कहावत बिल्कुल भी गलत नहीं है, क्योंकि नाना पाटेकर का बेटा मल्हार पाटेकर न केवल नाना की तरह दिखता है, बल्कि वो भी नाना की तरह बेहद सादगी पसंद है। कॉमर्स से ग्रेजुएशन करनेवाले मल्हार को बचपन से ही फिल्मों में काम करने का शौक था, लेकिन प्रकाश झा से हुई लड़ाई के बाद नाना ने मल्हार को प्रकाश झा की फिल्म में काम करने से मना कर दिया। फिल्म ‘द अटैक ऑफ २६/११’ में बतौर असिस्टेंट काम करनेवाले मल्हार ने पिता के नाम पर प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है, जिसका नाम है ‘नाना साहब प्रोडक्शन हाउस।’ मल्हार की पर्सनैलिटी को देख एक यूजर ने लिखा, ‘ये फोटो कॉपी है।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ये है असली वारिस।’ एक ने लिखा, ‘ये है असली सुपरस्टार का बेटा।’

अन्य समाचार