मुख्यपृष्ठखेलरिंकू के बल्ले से हादसा 

रिंकू के बल्ले से हादसा 

मैच प्रैक्टिस के दौरान रिंकू सिंह के बल्ले से एक बच्चा घायल हो गया। केकेआर के प्रैक्टिस वैंâप में बल्लेबाजी कर रहे रिंकू ने जोरदार छक्का लगाया, जिसके बाद गेंद सीधा एक बच्चे के सिर पर जाकर लगी। हालांकि, बच्चे को ज्यादा चोट नहीं आई। मैच के बाद रिंकू ने मासूम से मुलाकात की और उसे कोलकाता नाइट राइडर्स की टोपी भेंट की। इस घटना के दौरान केकेआर के बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर भी मौजूद थे। रिंकू के इस उदार रवैये ने पैंâस का दिल जीत लिया। उन्होंने बच्चे को अपना ऑटोग्राफ भी दिया। टी२० विश्व कप २०२४ में रिंकू सिंह का चयन तय माना जा रहा है। इससे पहले उनके पास खुद को साबित करने का मौका आईपीएल में है। अगर वह आगामी टूर्नामेंट में एक बार फिर अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का दिल जीतने में कामयाब होते हैं तो निश्चित ही उन्हें टी२० विश्व कप स्क्वॉड में चुना जा सकता है।

अन्य समाचार