टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज रिंकू सिंह को बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने टी २० वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं दी है। रिंकू सिंह को जब टी २० वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं दी गई तो सोशल मीडिया पर चयनकर्ताओं को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब कई मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से इस बात का खुलासा किया है कि मैनेजमेंट अब रिंकू सिंह को टी २० वर्ल्ड कप की टीम में मौका देने के बारे में विचार कर सकती है। इस खबर को सुनने के बाद रिंकू सिंह के सभी समर्थक बहुत ही खुश हो गए हैं। पुराने प्रदर्शन के आधार पर ही टी २० वर्ल्ड कप में रिंकू सिंह के चयन की मांग उठाई जा रही है। आने वाले समय में रिंकू सिंह शिवम दुबे को रिप्लेस कर सकते हैं। बेहतरीन ऑलराउंडर शिवम दुबे के बारे में कहा जा रहा है कि बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने इन्हें टी २० वर्ल्ड कप की टीम में हालिया फॉर्म को देखते हुए ही मौका दिया गया था, लेकिन इसके बाद से ही इनका प्रदर्शन बहुत ही खराब हुआ है और इसी वजह से इन्हें अब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। इस सत्र में खेलते हुए शिवम दुबे का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है।