टी२० वर्ल्ड कप २०२४ के लिए जब रिंकू सिंह का चयन नहीं हुआ था तो वे काफी निराश हो गए थे। अब जब टूर्नामेंट को बीते काफी दिन हो गए हैं तो रिंकू ने अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। २६ वर्षीय बल्लेबाज ने कहा है कि टूर्नामेंट को लेकर कप्तान ने उनसे खुद बातचीत की थी और उन्हें धैर्य बंधाया था। रोहित के साथ हुई बातचीत को लेकर रिंकू ने कहा कि रोहित भाई खुद मेरे पास आए और उन्होंने मुझे समझाया कि तुम अभी बहुत युवा हो, भविष्य में कई सारे वर्ल्ड कप होंगे। आप कड़ी मेहनत करते रहो। अपना ध्यान हमेशा केंद्रित रखो। निराश मत हो। बता दें टी२० वर्ल्ड कप २०२४ के लिए रिंकू सिंह को मेन स्क्वाड में जगह नहीं मिली थी, बल्कि उन्हें रिजर्व टीम में रखा गया था। रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में रिंकू का ही नाम नहीं था। बल्कि शुभमन गिल, खलील अहमद और आवेश खान भी शामिल थे। गौरतलब है कि रोहित शर्मा की अगुवाई में ब्लू टीम इतिहास रचते हुए दूसरी बार खिताब को अपने नाम करने में काममाब रही।