- बोलीं, दंगा करानेवाली पार्टी को पंचायत चुनाव में मत देना वोट
सामना संवाददाता / कोलकाता
पश्चिम बंगाल में जिस तरह से प्रायोजित तरीके से एक के बाद एक दंगा भड़काया जा रहा है, उससे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काफी नाराज हैं। कल उन्होंने इन दंगों को लेकर भाजपा पर न सिर्फ तीखा हमला बोला बल्कि भाजपा पर दंगों के लिए फंडिंग करने का आरोप भी लगाया। ममता ने साफ कहा कि यहां के एक फाइव स्टार में इन दंगों की पलानिंग की गई है।
भाजपा पर बरसते हुए ममता ने कहा कि भाजपा पश्चिम बंगाल में दंगों को फंडिंग करती है और हिंसा को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि यहां लोग आए, फाइव स्टार होटल में ठहरे, दंगा भड़काया फिर भाजपा वालों के साथ मीटिंग की और फिर वापस लौट गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इनके आने से सबसे पहले इनसे पूछा कि १०० दिन रोजगार का पैसा कहां है? बाद में दंगा भड़काने बंगाल आ गए। मैं आपके (जनता) लिए सब करूंगी, लेकिन आपसे अनुरोध है कि पंचायत चुनाव और २०२४ के चुनाव में आप दंगा करने वाली पार्टी भाजपा का समर्थन न करें।
बिना अनुमति यात्रा निकाली
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग जानबूझकर राज्य के अल्पसंख्यक इलाकों में बिना अनुमति के रैलियां निकाल रहे हैं। ममता बनर्जी की ये टिप्पणी हुगली जिले के रिषड़ा और सेरामपुर में रामनवमी के जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच झड़प के एक दिन बाद आई है। ममता बनर्जी ने खेजुरी के ठाकुरनगर मैदान में एक सार्वजनिक वितरण कार्यक्रम में कहा कि रामनवमी का जुलूस पांच दिनों तक क्यों निकाला जाएगा? आप ऐसी रैलियां उस दिन निकाल सकते हैं, जिस दिन यह मनाया जाता है। हमें कोई आपत्ति नहीं होगी, लेकिन अपने साथ हथियार लेकर न जाएं।
जानबूझकर अल्पसंख्यक इलाकों में जुलूस
ममता बनर्जी ने दावा किया कि वे (भाजपा) बिना अनुमति के ऐसे जुलूसों के साथ जानबूझकर अल्पसंख्यक इलाकों में प्रवेश कर रहे हैं। कल रिषड़ा में भी उन लोगों ने रैली निकाली, जिसमें लोग हथियार लिए हुए थे। गुरुवार और शुक्रवार को रामनवमी समारोह के दौरान हावड़ा जिले के कुछ हिस्सों में हिंसा हुई थी, जिसमें ४५ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।