मुख्यपृष्ठखेलआईपीएल में ऋषभ पंत

आईपीएल में ऋषभ पंत

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहे ऋषभ पंत एक्सिडेंट की वजह से यह सीजन मिस करेंगे। फिलहाल, वे अपनी चोट से रिकवरी कर रहे हैं। दिल्ली वैâपिटल्स ने शानदार आइडिया निकाला है कि ऋषभ पंत टीम में न होकर भी मैदान पर दिखाई देंगे। दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट से जुड़े रिकी पॉन्टिंग ने कहा कि टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत की जर्सी और टोपी प्रिंट करने पर विचार कर रहा है। टीम का कोई न कोई खिलाड़ी इसे पहनकर मैदान पर उतरेगा, जो हमें ऋषभ पंत से जोड़कर रखेगा। ऋषभ पंत की गैर मौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान तो चुन लिया है लेकिन अभी तक विकेटकीपर का फैसला नहीं किया गया है। दिल्ली वैâपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पॉन्टिंग ने कहा कि ऋषभ पंत टीम का दिल और आत्मा हैं और हम उन्हें हमेशा साथ लेकर चलेंगे। एक कार्यक्रम के दौरान पॉन्टिंग ने कहा कि टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत की जर्सी नंबर और उनकी कैप प्रिंट करने पर विचार कर रहा है। पंत की गैर मौजूदगी के बावजूद वे हमारे साथ इसी तरह से जुड़े रहेंगे। पॉन्टिंग ने कहा कि मेरे लिए हर मैच में वे हमारे डगआउट में साथ बैठा होगा। यह संभव नहीं है कि हम फिजिकली उसे साथ बैठा पाएं लेकिन इस तरीके से उसे अपने साथ रखेंगे। वह हमारे लीडर हैं भले ही वे इस वक्त हमारे साथ नहीं हैं लेकिन जर्सी नंबर और कैप के साथ वे हमारे साथ रहेंगे। पंत की अनुपस्थिति में टीम का विकेटकीपर कौन होगा? इस सवाल पर रिकी पॉन्टिंग ने कहा, ‘अभी हमने इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया। सरफराज खान हमारी टीम से जुड़े हैं। अभ्यास मैचों के बाद हम इस बारे में अंतिम फैसला लेंगे। पंत की जगह को भरना आसान नहीं है। इंपैक्ट प्लेयर नियम से आने से हम प्लेइंग-११ में बदलाव कर सकते हैं। इसका भी फायदा हम उठाना चाहेंगे।’

अन्य समाचार