मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिहिंदी दिवस पर आर.जे. कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

हिंदी दिवस पर आर.जे. कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

सामना संवाददाता / मुंबई

हिंदी विद्या प्रचार समिति द्वारा संचालित रामनिरंजन झुनझुनवाला महाविद्यालय (सशक्त स्वायत्त) में ‘हिंदी दिवस’ मनाया गया। इस अवसर पर दो अंतरमहाविद्यालयीन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलन से शुभारंभ किए गए कार्यक्रम का स्वागत वक्तव्य उपप्राचार्या डॉ. स्नेहा देउस्कर, समापन वक्तव्य प्राचार्य डॉ. हिमांशु दावड़ा, मंच संचालन डॉ. सी.पी. सिंह तथा हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ. मिथिलेश शर्मा ने अतिथियों का परिचय दिया।

हिंदी विद्या प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र सिंह जी ने अपने वक्तव्य में ‘हिंदी दिवस’ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भाषा ही मनुष्य के सर्वांगीण विकास का माध्यम है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मराठी फिल्मों के निर्देशक एवं कथा-पटकथा लेखक श्री ज्ञानेश्वर मर्गज ने अपने वक्तव्य छत्रपति शिवाजी महाराज के कथन का जिक्र करते हुए कहा कि भाषा को बचाओ, भाषा से ही हमारी संस्कृति और देश बचेगा तथा कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉ. रामबक्ष जाट ने हिंदी भाषा में रोजगार की संभावनाओं पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।

अन्य समाचार