मुख्यपृष्ठनए समाचारईडी सरकार का सड़क भ्रष्टाचार! ८-८ घंटों का लग रहा है जाम

ईडी सरकार का सड़क भ्रष्टाचार! ८-८ घंटों का लग रहा है जाम

सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र में सीएम एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली ‘ईडी’ सरकार सूबे में विपक्षी दलों के साथ घात की सियासत में व्यस्त है। ऐसे में रोजमर्रा की जरूरतों एवं रोजी-रोटी की तलाश में घर से निकलने को मजबूर सूबे की जनता को उक्त घाती सरकार की उदासीनता की कीमत चुकानी पड़ रही है। सड़कों के खस्ताहाल होने अथवा सड़कों पर आए दिन होनेवाले हादसों के कारण लोगों के जान-माल का नुकसान तो हो ही रहा है। इन वजहों से लगनेवाले ८-८ घंटों के जाम के कारण शारीरिक-मानसिक परेशानियों एवं बेशकीमती समय की बर्बादी के अलावा जनता को आर्थिक नुकसान भी भुगतना पड़ रहा है। इसका प्रत्यक्ष अनुभव कल मीरा-भायंदर क्षेत्र अंतर्गत वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे से गुजरनेवाले वाहन चालकों को भुगतना पड़ा। बता दें कि वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर कल भयंकर जाम लगा था, इससे वहां से मीरा-भायंदर क्षेत्र में रहनेवाले व्यवसायी गजेंद्र भंडारी ने बताया कि रोज की तरह वे कल भी सुबह ८ बजे घर से नायगांव (वसई) क्षेत्र में स्थित अपने कार्यस्थल पर जाने के लिए निकले थे। आमतौर पर उन्हें जिस दूरी को तय करने में २० से २५ मिनट लगते थे, जाम के कारण वहां तक वे करीब साढ़े चार घंटे बाद भी नहीं पहुंच सके। भंडारी ने बताया कि उन्हें मार्ग में ससुनवघर से मालजीपाड़ा तक ही पहुंचने में लगभग ढाई घंटे लग गए। इससे उनकी हिम्मत पस्त हो गई। उन्होंने कार्यस्थल पर न जाने का निर्णय लिया। उन्होंने किसी तरह वहां से यूटर्न लिया लेकिन फिर भी वे दोपहर में करीब साढ़े चार बजे ही घर पहुंच सके। हाइवे से गुजरनेवाले एक टैक्सी चालक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि फाउंटेन होटल के पास घोड़बंदर रोड पर एस्केवेटिंग मशीन लदे एक लॉन्ग ट्रेलर के हादसाग्रस्त होने से बोरीवली से वसई के बीच भयंकर जाम लग गया, जिसका असर बांद्रा और विरार के बीच पूरे हाइवे और उससे लगे मार्गों पर देखने को मिला। हाइवे से गुजरने के दौरान शौचालय, पीने का पानी आदि उपलब्ध न होने से लोग खासे परेशान दिखे। खासकर महिलाओं और बुजुर्गों को इस दौरान बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इस बारे में ट्रैफिक पुलिस के पीआई देवीदास हंडोर ने बताया कि ७ जुलाई को भोर में ३ बजे के करीब घोड़बंदर रोड क्षेत्र में मीरा रोड से ठाणे की ओर जानेवाले मार्ग पर ठाणे शहर पुलिस आयुक्तालय की हद में गायमुख स्थित ढलान पर पायलिंग मशीन ले जा रहा ट्रेलर पलट गया था। उक्त ट्रेलर ट्रक व पायलिंग मशीन को कासारवडवली ट्रैफिक पुलिस की मदद से हटाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। तीन क्रेनों की मदद से कल (८ जुलाई २०२३) को दोपहर में दो बजे हादसाग्रस्त वाहन एवं मशीन को हटाकर अवरोध को खत्म किया गया और मुंबई से ठाणे की ओर जानेवाला रास्ता साफ किया गया।

मुंबई-अमदाबाद महामार्ग पर ठाणे की दिशा में एक ट्रेलर पलट गया था। ट्रेलर भारी भरकम होने की वजह से उसे सड़क से हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, जिससे महामार्ग पर जाम लग गया था। अब कंटेनर को हटा दिया गया है।
– माणिक कटूरे, एपीआई-ट्रैफिक, काशीमीरा

अन्य समाचार