मुख्यपृष्ठनए समाचारमुंब्रा बायपास पर जाने वाली सड़क धंसी, पास की बस्ती को खतरा

मुंब्रा बायपास पर जाने वाली सड़क धंसी, पास की बस्ती को खतरा

सामना संवाददाता / मुंब्रा

शहर के भीतर से मुंब्रा बायपास पर जाने का एकमात्र रास्ता हजरत फकीर शाह दरगाह (खड़ी मिशन) रोड से है। यहां पिछले कई दिनों से जारी मूसलाधार बारिश के चलते इस सड़क के नीचे की मिट्टी खसकने से सड़क धंस गई है।
सड़क धंसने की सूचना मिलते ही आपदा विभाग, फायर ब्रिगेड विभाग, ट्रैफिक व शहर पुलिस और स्थानीय पूर्व नगरसेवक व ठामापा के विरोधी पक्ष नेता अशरफ (शानू) पठान, मर्जिया पठान और अन्य भी घटनास्थल पर पहुंचे और इस मार्ग को गाड़ियों की आवाजाही और आम जनता के आने-जाने के लिए बंद कर दिया गया है। इस सड़क के नीचे आजादनगर नमी एक बस्ती है, अगर सड़क से मिट्टी का बड़ा हिस्सा गिरता है तो नीचे की बस्ती को खतरा है। जिसके चलते इन्हें भी सतर्क कर दिया गया है। सामजसेवी मर्ज़िया पठान ने बताया कि यह रास्ता शहर से छोटी गाड़ियों, आपातकालीन के समय एम्बुलेंस वगैरा के आने-जाने के लिए बनाया गया था, लेकिन अब यहां से बड़ी गाड़ियां भी आने-जाने लगी हैं, जिससे सड़क पर लोड का खतरा बढ़ गया है।

अन्य समाचार

भीड़