मुख्यपृष्ठनए समाचाररोडवेज बस के कंडक्टर ने वसूला खरगोश का किराया!

रोडवेज बस के कंडक्टर ने वसूला खरगोश का किराया!

आप उत्तर प्रदेश की किसी रोडवेज बस में यात्रा करने जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए। आप अपने साथ खरगोश को लेकर बस में न चढ़ें, नहीं तो उसका भी किराया देना पड़ेगा। जी हां, खरगोश का भी किराया देना पड़ेगा। दरअसल, बरेली जिले में ऐसा ही एक वाकया सामने आया है। यहां के पशु प्रेमी ने इस मामले की शिकायत परिवहन निगम के अधिकारियों से की। मिली जानकारी के अनुसार, बदायूं के शहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले पारस अग्रवाल ने शनिवार को बरेली के कुतुबखाना बाजार से खरगोश का बच्चा खरीदा था। वो बदायूं आने के लिए बरेली डिपो की बस में बैठे थे और पिंजरे में खरगोश के बच्चे को ले जा रहे थे। पारस ने अपनी गोद में ही उस पिंजरे को रखा था इसके बावजूद बस के परिचालक ने खरगोश के बच्चे के दो टिकट ७५-७५ रुपए के काट दिए और तीसरा टिकट ७५ रुपए का पारस अग्रवाल का भी काट दिया।

अन्य समाचार