कतर में जारी लीजेंड्स लीग क्रिकेट लीग मास्टर्स में एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिला। यहां इंडिया महाराजा ने एशिया लॉयन्स को १० विकेट से मात दी। एशिया की टीम ने १५७ रनों का स्कोर बनाया था, जवाब में इंडिया महाराजा ने सिर्फ १२.३ ओवर में इस लक्ष्य को बिना विकेट खोए हासिल किया। इंडिया महाराजा के लिए इस मैच में असली कमाल रॉबिन उथप्पा ने किया, जिन्होंने सिर्फ ३९ बॉल में ८८ रन ठोके। इसमें ११ चौके और ५ छक्के शामिल रहे। रॉबिन उथप्पा ने इस मैच में २२५ के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनका साथ कप्तान गौतम गंभीर ने दिया, जिन्होंने ३६ बॉल में ६१ रन बनाए और अपनी इस पारी में १२ चौके लगाए। एशिया लॉयन्स के पास सोहेल तनवीर, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, शोएब अख्तर जैसे तेज गेंदबाज थे। फिर भी इंडिया महाराजा ने धमाल मचा दिया। सोहेल तनवीर के सिर्फ २ ओवर में २२ रन बने, जबकि मोहम्मद हफीज ने तो २ ओवर में ३३ रन लुटवा दिए। बता दें कि इंडिया महाराजा की पिछले ३ मैच में यह पहली जीत थी, इससे पहले लगातार दो मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था। वर्ल्ड जायंट्स और एशिया लायंस ने इंडिया महाराजा को हराया हुआ है।