मुख्यपृष्ठखेलरणजी में भी फ्लॉफ रोहित

रणजी में भी फ्लॉफ रोहित

ऑस्ट्रेलिया दौरे में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कई स्टार प्लेयर रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में अपनी-अपनी घरेलू टीम के लिए खेल रहे हैं। इसी कड़ी में रोहित शर्मा मुंबई की ओर से जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मैच खेल रहे हैं। हालांकि, रोहित पहली पारी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और उनके फैंस को निराश होना पड़ा। रोहित ने सिंगल डिजिट स्कोर बनाया और १९ गेंदों में ३ रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से रेड बॉल क्रिकेट में लगातार बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में पर्थ टेस्ट मिस करने वाले दूसरे टेस्ट से टीम में वापसी की, लेकिन अगले तीन मैचों तक उनका फ्लॉप शो जारी रहा। उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया टूर पर खराब प्रदर्शन को भुलाकर १० साल में पहली बार रणजी ट्रॉफी में शिरकत कर रहे रोहित शर्मा जम्मू-कश्मीर के खिलाफ अपनी लय हासिल करेंगे, लेकिन यहां भी उनका बल्ला नहीं चला। वे विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज उमर नजीर का शिकार बने। अब रोहित के पास दूसरी पारी में बारी आने पर अच्छा करने का दबाव होगा, क्योंकि उनकी वजह से होनहार ओपनर आयुष म्हात्रे को बाहर बैठना पड़ा है, जो पिछले कुछ समय से जबरदस्त फॉर्म से गुजर रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि अब दूसरी पारी में रोहित के बल्ले से रन आते हैं या नहीं।

अन्य समाचार

जिम छोड़ दो