भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा का मानना है कि रोहित शर्मा के खराब फॉर्म के कारण मुंबई इंडियंस टीम आईपीएल के मौजूदा सत्र में अभी तक लय नहीं पकड़ सकी है। मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित अब इस सत्र में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम में इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में ही खेल रहे हैं। उन्होंने पांच मैचों में ०, ८ , १३, १७ और १८ स्कोर किया है। अंजुम ने कहा, ‘आप खराब फॉर्म में हो सकते हैं। यह कोई अपराध नहीं है, लेकिन इससे टीम को मदद नहीं मिल रही। इससे मुंबई इंडियंस को वह शुरुआत नहीं मिल सकी जो मिलनी चाहिए थी।’ उन्होंने कहा, ‘उनके पास विकल्प है। रोहित शर्मा को बल्लेबाजी क्रम में नीचे भेज सकते हैं।’ अंजुम ने कहा, ‘खेल में यह होता है। हम टूर्नामेंट देख रहे हैं, आईपीएल हो या विश्व कप, लेकिन मुझे बताइए कि विश्व कप में क्या आप नहीं चाहेंगे कि आपका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज फॉर्म में हो।’