टीम इंडिया में एक साइलेंट हीरो भी है। उसकी ज्यादा चर्चा भले ही नहीं हुई, पर उसने जीत में महत्वपूर्ण रोल अदा किया है। अब कप्तान रोहित शर्मा ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है।
जब-जब टीम इंडिया को चैंपियंस में उस खिलाड़ी की जरूरत पड़ी, तब-तब वह टीम को मुश्किलों से उबारने में सफल रहा। ये खिलाड़ी न तो शुभमन गिल हैं और न ही विराट कोहली, बल्कि हिटमैन ने मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर को टीम का साइलेंट हीरो बताया है। रोहित शर्मा ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को मिली जीत के बाद अय्यर को ‘साइलेंट हीरो’ बताया। अय्यर ने पूरे टूर्नामेंट में अहम भूमिका निभाई, खास तौर पर मध्यक्रम में। वह टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और कुल मिलाकर दूसरे नंबर के बल्लेबाज रहे। फाइनल के अलावा सेमीफाइनल और लीग मैचों में श्रेयस अय्यर ने कई साझेदारियां कीं, जिनसे भारतीय टीम मुश्किलों से निकली और बाद में फिर चैंपियंस ट्रॉफी की चैंपियन भी बनी। रोहित ने कहा, ‘मुझे इस टीम पर बहुत गर्व है। हम जानते थे कि परिस्थितियां कठिन होंगी, लेकिन हमने अच्छी तरह से अनुकूलन किया।’