मुख्यपृष्ठखेलरोहित की ‘यशस्वी’ फटकार

रोहित की ‘यशस्वी’ फटकार

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अक्सर चर्चाओं में घिरे रहते हैं। अब बॉक्सिंग डे टेस्ट में भी कुछ ऐसी ही घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें रोहित, यशस्वी जायसवाल से कहते दिख रहे हैं कि वो यहां ‘गली क्रिकेट’ खेलने नहीं आए हैं। दरअसल, मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में सिली पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे यशस्वी जायसवाल को रोहित शर्मा ने फटकार लगाई। हुआ यूं कि स्टीव स्मिथ के शॉट खेलने के बाद जायसवाल उछल पड़े थे, जिस पर रोहित ने कहा, ‘गली क्रिकेट खेल रहा है क्या? नीचे बैठे रहो, बल्लेबाज जब तक बॉल नहीं खेलता है, तब तक उठोगे नहीं।’ इस घटना पर विकेटकीपर ऋषभ पंत भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। बता दें कि यह घटना ऐसे समय में हुई, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़ी पार्टनरशिप की ओर आगे बढ़ रही थी, तब विकेट लेने की फिराक में वे फील्डिंग में लगातार बदलाव कर रहे थे।

अन्य समाचार