ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया का जोश पूरी तरह से हाई है। मगर इससे पहले एक बुरी खबर टीम की चिंता बढ़ा सकती है। खबर है कि कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं। मैच से एक दिन पहले रोहित नेट्स पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान उनके बाएं अंगूठे पर गेंद लग गई। इसकी वजह से वह नेट्स से बाहर आ गए और फिजियो ने उन्हें चेक किया। हालांकि, बताया गया है कि रोहित शर्मा की चोट से परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। गेंद लगने के बाद रोहित भले ही नेट्स से बाहर आए लेकिन उन्होंने फिर से बैटिंग शुरू कर दी। इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है। ऐसे में रोहित आज के फाइनल मुकाबले में खेलते नजर आ सकते हैं। रोहित को पिछले साल फरवरी में टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था। इंग्लैंड दौरे पर कोरोना होने की वजह से वह नहीं खेल पाए थे। उसके बाद बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान रोहित की उंगली चोटिल हो गई थी। इस वजह से वे टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। इसके साथ ही खिलाड़ी के रूप में यह उनका ५०वां टेस्ट होगा। २०१३ में टेस्ट करने के बाद से रोहित काफी समय तक टीम से अंदर-बाहर होते रहे। २०१९ में उन्होंने टेस्ट में भी ओपनिंग की और तब से टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं।