मुख्यपृष्ठग्लैमररोमांस पचा नहीं

रोमांस पचा नहीं

सीरियल `अनुपमा’ में राही और प्रेम की जिंदगी में नई-नई आफतें आ रही हैं। इसी बीच राही और प्रेम ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। हाल ही में राही और प्रेम की कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की गई थीं। अनुपमा के सेट पर राही और प्रेम एक दूसरे को प्यार की माला पहनाते नजर आए। राही और प्रेम की तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि दोनों ने शादी कर ली है। राही और प्रेम का ये रोमांस पैंâस पचा नहीं पा रहे हैं। लोगों ने राही और प्रेम को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। लोग कह रहे हैं कि अनुपमा में अद्रिजा रॉय और शिवम खुजारिया की जोड़ी उनको पसंद ही नहीं आ रही है। फैंस तो अनुपमा और अनुज की जोड़ी फिर से पर्दे पर देखना चाहते हैं। इतना ही नहीं कुछ लोग तो अद्रिजा रॉय और शिवम खुजारिया की जोड़ी को मां बेटे की जोड़ी बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि अद्रिजा रॉय और शिवम खुजारिया साथ में अच्छे नहीं लगते। अनुपमा में अद्रिजा रॉय और शिवम खुजारिया एक साथ बेकार लग रहे हैं।

अन्य समाचार